ग्राम पंचायत में एक साथ 27 लोगों के कोरोना संक्रमित होने पर कोर कमेटी के अध्यक्ष को नोटिस

By भाषा | Published: April 30, 2021 02:49 PM2021-04-30T14:49:16+5:302021-04-30T14:49:16+5:30

Notice to the chairman of the core committee when 27 people are simultaneously corona infected in the gram panchayat | ग्राम पंचायत में एक साथ 27 लोगों के कोरोना संक्रमित होने पर कोर कमेटी के अध्यक्ष को नोटिस

ग्राम पंचायत में एक साथ 27 लोगों के कोरोना संक्रमित होने पर कोर कमेटी के अध्यक्ष को नोटिस

जयपुर, 30 अप्रैल राजस्थान के गंगानगर जिले में एक ग्राम पंचायत में एक साथ 27 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर अधिकारियों ने ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के अध्यक्ष को नोटिस जारी कर दिया। हालांकि, बाद में शिक्षा मंत्री के स्तर पर हस्तक्षेप के बाद इस नोटिस को वापस ले लिया गया।

घड़साना के उपखंड मजिस्ट्रेट व इंसीडेंट कमांडर ने यह नोटिस ग्राम पंचायत 3 केडी की ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के अध्यक्ष को जारी किया, जो कि एक सरकारी अध्यापक हैं। दरअसल ग्राम पंचायत में एक साथ 27 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर इंसीडेंट कमांडर ने नोटिस जारी कर कहा कि इतनी संख्या में एक साथ लोगों का संक्रमित होना कमेटी के स्तर पर लापरवाही है। कमेटी अध्यक्ष से कहा गया कि वह लापरवाही बरतने वाले कमेटी के सदस्यों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव तैयार कर तीन दिन में पेश करें।

यह नोटिस सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा। इसके बाद शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने गंगानगर के जिला कलेक्टर से ऐसे 'आधारहीन' नोटिस को तुरंत निरस्त करवाने का अनुरोध किया।

डोटासरा ने बाद में ट्वीट किया कि नोटिस को निरस्त कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Notice to the chairman of the core committee when 27 people are simultaneously corona infected in the gram panchayat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे