मप्र में 3.76 लाख रुपये के बंद नोट बरामद, पांच लोग धरे गए, बनाया तंत्र-मंत्र का बहाना

By भाषा | Updated: May 31, 2021 18:58 IST2021-05-31T18:58:04+5:302021-05-31T18:58:04+5:30

Notes worth Rs 3.76 lakh recovered in MP, five people were arrested, made an excuse for tantra-mantra | मप्र में 3.76 लाख रुपये के बंद नोट बरामद, पांच लोग धरे गए, बनाया तंत्र-मंत्र का बहाना

मप्र में 3.76 लाख रुपये के बंद नोट बरामद, पांच लोग धरे गए, बनाया तंत्र-मंत्र का बहाना

इंदौर, 31 मई मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस ने नोटबंदी के साढ़े चार साल बाद चौंकाने वाले मामले में 3.76 लाख रुपये के चलन के बाहर हुए नोट बरामद कर पांच लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया।

अपराध निरोधक शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि इन लोगों को मुखबिर की सूचना पर जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर मानपुर क्षेत्र में एक खेत से पकड़ा गया। वे खंडवा और धार जिलों के रहने वाले हैं।

एएसपी ने बताया कि इनके पास चलन से बाहर हो चुके 500 और 1,000 रुपये के नोटों की शक्ल में कुल 3.76 लाख रुपये के विमुद्रीकृत नोट मिले।

पाराशर ने बताया, "पूछताछ में आरोपी इस सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दे सके कि उनके पास बंद नोटों की यह खेप कहां से आई? वे अजीबो-गरीब बहाना बनाने लगे कि वे बंद नोटों को तंत्र-मंत्र के जरिये 500 रुपये के वर्तमान में प्रचलित नोटों से बदलना चाहते थे।"

एएसपी ने बताया कि जांच के जरिये पता लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने बंद नोटों की खेप किन लोगों से हासिल की थी और वे इसका क्या उपयोग करने जा रहे थे?

बहरहाल, बंद नोटों की बड़ी खेपें इंदौर जिले में पहले भी पकड़ी जा चुकी हैं। लेकिन कानून प्रवर्तन एजेंसियां अब तक खुलासा नहीं कर सकी हैं कि 500 और 1,000 रुपये के बंद नोटों को नये नोटों से बदलने के गोरखधंधे में कौन लोग शामिल हैं और विमुद्रीकरण को लंबा समय बीत जाने के बावजूद वे बंद नोटों को आखिर किस तरह खपाते हैं?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर 2016 को 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट बंद किये जाने की घोषणा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Notes worth Rs 3.76 lakh recovered in MP, five people were arrested, made an excuse for tantra-mantra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे