‘पीएजीडी’ में अब तक शामिल नहीं, पार्टी का नीति नियोजन प्रकोष्ठ फैसला करेगा: कांग्रेस

By भाषा | Published: November 14, 2020 10:10 PM2020-11-14T22:10:04+5:302020-11-14T22:10:04+5:30

Not yet involved in 'PAGD', party's policy planning cell will decide: Congress | ‘पीएजीडी’ में अब तक शामिल नहीं, पार्टी का नीति नियोजन प्रकोष्ठ फैसला करेगा: कांग्रेस

‘पीएजीडी’ में अब तक शामिल नहीं, पार्टी का नीति नियोजन प्रकोष्ठ फैसला करेगा: कांग्रेस

जम्मू, 14 नवंबर कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई ने शनिवार को कहा कि उसने केंद्रशासित प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल कराने के मकसद से बने बहुदलीय समूह ‘पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लयरेशन’ (पीएजीडी) का हिस्सा बनने के बारे में अब तक कोई फैसला नहीं किया है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता रवींद्र शर्मा ने यह भी कहा कि वह जिला विकास परिषद के चुनावों के लिए समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ सीटों के तालमेल पर बातचीत कर रही है।

मुख्यधारा के राजनीतिक दलों नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, पीपुल्स कान्फ्रेंस और माकपा ने पिछले महीने पीएजीडी का गठन किया।

शर्मा ने कहा कि इस समूह में शामिल होने के मुद्दे पर कोई भी फैसला पार्टी का नीति नियोजन समूह करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Not yet involved in 'PAGD', party's policy planning cell will decide: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे