ब्रिटेन की ओर से जतायी गई किसी चिंता की जानकारी नहीं: एनएचए के सीईओ

By भाषा | Published: September 22, 2021 09:24 PM2021-09-22T21:24:11+5:302021-09-22T21:24:11+5:30

Not aware of any concerns raised by UK: NHA CEO | ब्रिटेन की ओर से जतायी गई किसी चिंता की जानकारी नहीं: एनएचए के सीईओ

ब्रिटेन की ओर से जतायी गई किसी चिंता की जानकारी नहीं: एनएचए के सीईओ

नयी दिल्ली, 22 सितंबर राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ आर. एस. शर्मा ने बुधवार को कहा कि ब्रिटेन द्वारा भारत के कोविड-19 रोधी टीका प्रमाणन के बारे में उठाई गई किसी चिंता के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है और कहा कि कोविन प्रणाली डब्ल्यूएचओ के अनुकूल है।

कोविशील्ड के दो टीके लगवाने वाले भारतीय यात्रियों को ब्रिटेन में दस दिनों के पृथक-वास में रहना होगा जबकि टीके को बुधवार को संशोधित दिशानिर्देशों के तहत मंजूरी दी गई।

ब्रिटेन के अधिकारियों का कहना है कि मुख्य मुद्दा कोविड टीका प्रमाणन है न कि कोविशील्ड टीका और भारत तथा ब्रिटेन मामले के परस्पर समाधान के लिए वार्ता कर रहे हैं।

शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ब्रिटेन द्वारा उठाई गई किसी चिंता के बारे में मुझे जानकारी नहीं है। ब्रिटेन के उच्चायुक्त ने दो सितंबर को मुझसे मुलाकात की और कोविन प्रणाली के बारे में विस्तार से जानना चाहा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमने उनकी तकनीकी टीम को अपनी तकनीकी टीम से जोड़ा जिसमें दो दौर की बातचीत हुई और दूसरे दौर की बातचीत कल हुई। उन्होंने हमें बताया है कि आगे चर्चा की जरूरत नहीं है क्योंकि दोनों पक्षों के बीच सभी सूचना साझा हो गई है।’’

उन्होंने कहा कि कोविन प्रणाली डब्ल्यूएचओ के अनुकूल है और अभी तक उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत के बारे में विदेश मंत्रालय या ब्रिटेन के उच्चायोग से कोई संदेश प्राप्त नहीं हुआ है।

ब्रिटेन की सरकार के हालिया दिशानिर्देशों के बारे में ब्रिटेन के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि लंदन को कोविशील्ड टीके को लेकर कोई समस्या नहीं है लेकिन भारत में टीका प्रमाणन को लेकर कुछ मुद्दे अवश्य हैं। यह दिशानिर्देश चार अक्टूबर से प्रभावी होगा।

नये दिशानिर्देशों का हवाला देते हुए अधिकारियों ने कहा कि ब्रिटेन की यात्रा करने वाले भारतीय यात्रियों को अधिकारियों द्वारा तय ‘‘गैर टीकाकरण नियमों’’ का पालन करना होगा।

भारत ने मंगलवार को इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Not aware of any concerns raised by UK: NHA CEO

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे