‘टीकों की कमी’ की वजह से टीका उत्सव उचित तरीके से आयोजित करने में सक्षम नहीं: ओडिशा के मंत्री

By भाषा | Updated: April 13, 2021 00:26 IST2021-04-13T00:26:33+5:302021-04-13T00:26:33+5:30

Not able to organize vaccine festival properly due to 'lack of vaccines': Odisha minister | ‘टीकों की कमी’ की वजह से टीका उत्सव उचित तरीके से आयोजित करने में सक्षम नहीं: ओडिशा के मंत्री

‘टीकों की कमी’ की वजह से टीका उत्सव उचित तरीके से आयोजित करने में सक्षम नहीं: ओडिशा के मंत्री

भुवनेश्वर, 12 अप्रैल ओडिशा सरकार ने सोमवार को केंद्र सरकार से अपील की है कि वह तत्काल राज्य को कम से कम 25 लाख कोविड-19 रोधी टीके की खुराकों की आपूर्ति करें।

राज्य सरकार का कहना है कि राज्य टीकों की ‘कम और अनिश्चित’ आपूर्ति की वजह से ‘टीका-उत्सव’ का उचित तरीक़े से आयोजन करने में सक्षम नहीं है। ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एन के दास ने यह बयान दिया है। उन्होंने सात दिन के भीतर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को दूसरी बार पत्र लिखा है।

वर्धन को लिखे एक पत्र में दास ने कहा, ‘‘कोविड-19 रोधी टीके की बेहद कम और अनियमित आपूर्ति की वजह से राज्य उचित तरीके से टीका उत्सव का आयोजन करने में सक्षम नहीं हैं।’’

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को राज्य में 1,40,061 लोगों को 824 टीकाकरण केंद्रों पर टीके की खुराक दी गई। स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले कर्मी, वरिष्ठ नागरिक और 45 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों को टीके की खुराक देने के लिए 1,400 से अधिक सत्र स्थलों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया था। रविवार को इनमें से 900 केंद्र टीके की अनुपलब्धता की वजह से बंद रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Not able to organize vaccine festival properly due to 'lack of vaccines': Odisha minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे