आगरा में कोविड-19 का एक भी उपचाराधीन मरीज नहीं

By भाषा | Updated: October 1, 2021 21:09 IST2021-10-01T21:09:59+5:302021-10-01T21:09:59+5:30

Not a single patient under treatment of Kovid-19 in Agra | आगरा में कोविड-19 का एक भी उपचाराधीन मरीज नहीं

आगरा में कोविड-19 का एक भी उपचाराधीन मरीज नहीं

आगरा, एक अक्टूबर आगरा शुक्रवार को कोविड-19 के एक मात्र उपचाराधीन मरीज के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही इस महामारी से फिलहाल पूरी तरह मुक्त हो गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अरुण श्रीवास्तव ने आज बताया, “कोरोना का एक मरीज भर्ती था, जिसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या शून्य हो गई है, लेकिन लापरवाही नहीं करनी है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना है।”

जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि पिछले 14 दिन से जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला नहीं मिला है, इसलिये आगरा पूरी तरह कोरोना मुक्त हो गया है। उन्होंने कहा कि मार्च 2020 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है। मार्च 2020 में जनपद में संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। उन्होंने कहा कि अब कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने का लक्ष्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Not a single patient under treatment of Kovid-19 in Agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे