लॉकडाउन समाधान नहीं, नियमों का पालन ही सबसे बेहतर : दिल्ली बाजार संघ

By भाषा | Updated: April 17, 2021 01:20 IST2021-04-17T01:20:36+5:302021-04-17T01:20:36+5:30

Not a lockdown solution, following the rules is best: Delhi Market Association | लॉकडाउन समाधान नहीं, नियमों का पालन ही सबसे बेहतर : दिल्ली बाजार संघ

लॉकडाउन समाधान नहीं, नियमों का पालन ही सबसे बेहतर : दिल्ली बाजार संघ

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल दिल्ली के बाजार संघों ने शहर में कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने के लिए शुक्रवार को विभिन्न सुझाव दिए लेकिन लॉकडाउन को समाधान के तौर लागू करने को खारिज कर दिया।

उन्होंने कोविड-19 नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने का आह्वान किया।

खुदरा बाजार के विभिन्न संघों ने यहां बैठक की और संयुक्त बयान जारी कर कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कोविड-19 नियमों का पूरे दिन अनुपालन किया जाना चाहिए बजाय कि रात और सप्ताहांत में कर्फ्यू लगाने या लॉकडाउन का समर्थन करने के।

बयान में कहा गया, ‘‘यह हमारी साझा राय है कि बाजारों को खोलने के लिए अलग समय या उन्हें खोलने की अवधि कम की जा सकती है, बजाय लॉकडाउन के, क्योंकि लॉकडाउन का सीधा असर सरकार के राजस्व और कामगारों की आजीविका पर पड़ेगा और देश में असुरक्षा का भाव उत्पन्न होगा, इसका कोई सकारात्मक असर संक्रमण की कड़ी तोड़ने के मामले में भी नहीं होगा।’’

इस बैठक में खान मार्केट, करोल बाग, लाजपत नगर, साउथ एक्सटेंशन सहित करीब 12 बाजारों के कारोबारी शामिल हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Not a lockdown solution, following the rules is best: Delhi Market Association

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे