उत्तर पूर्व मानसून: स्टालिन ने तैयारियों की समीक्षा की

By भाषा | Updated: November 6, 2021 22:08 IST2021-11-06T22:08:51+5:302021-11-06T22:08:51+5:30

Northeast Monsoon: Stalin reviews preparedness | उत्तर पूर्व मानसून: स्टालिन ने तैयारियों की समीक्षा की

उत्तर पूर्व मानसून: स्टालिन ने तैयारियों की समीक्षा की

चेन्नई, छह नवंबर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शनिवार को राज्य के शीर्ष अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ मानसून की तैयारियों की समीक्षा की और उन्हें लगातार बारिश के मद्देनजर सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उत्तर पूर्व मानसून पिछले एक पखवाड़े से तमिलनाडु में सक्रिय है जिससे भारी बारिश हो रही है। सरकार ने बताया है कि इस अवधि के दौरान 41 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है।

बंगाल की खाड़ी में नौ नवंबर को कम दबाव का क्षेत्र बनने का भी पूर्वानुमान लगाया गया है।

यहां एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार अधिकारियों को जल निकायों पर नजर रखने, निचले इलाकों और नदी के किनारों की निगरानी, राहत गतिविधियों का त्वरित कार्यान्वयन और राहत शिविरों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने आदि के निर्देश दिये गये है।

इसमें कहा गया है कि जनवरी से अब तक तमिलनाडु में 969.9 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य 706 मिमी से 37 प्रतिशत अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Northeast Monsoon: Stalin reviews preparedness

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे