लाइव न्यूज़ :

'उत्तर भारत के पप्पू राहुल गांधी हैं और दक्षिण भारत के पप्पू उदयनिधि स्टालिन'- तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: September 5, 2023 10:48 IST

तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने स्टालिन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जैसे राहुल गांधी ने मोदी समुदाय के बारे में बात की थी, वैसे ही उदयनिधि ने सनातन धर्म पर टिप्पणी की है। अन्नामलाई ने कहा कि उत्तर भारत के पप्पू राहुल गांधी दक्षिण भारत के पप्पू उदयनिधि स्टालिन हैं।

Open in App
ठळक मुद्देउदयनिधि स्टालिन के बयान पर बवाल जारीतमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने स्टालिन के बयान पर प्रतिक्रिया दीकहा- उत्तर भारत के पप्पू राहुल गांधी हैं और दक्षिण भारत के पप्पू उदयनिधि

Sanatan Dharma row: द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेता उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद से ही सियासत गर्म है और बयानबाजियों का दौर जारी है। अब तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने स्टालिन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जैसे राहुल गांधी ने मोदी समुदाय के बारे में बात की थी, वैसे ही उदयनिधि ने सनातन धर्म पर टिप्पणी की है। अन्नामलाई ने कहा कि  उत्तर भारत के पप्पू राहुल गांधी दक्षिण भारत के पप्पू उदयनिधि स्टालिन हैं। 

तूतीकोरिन हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए, तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा,  "उदयनिधि स्टालिन ने सनातनम ​​के बारे में बात की है, जैसे राहुल गांधी ने मोदी के समुदाय के बारे में बात की है। उत्तर भारत के पप्पू राहुल गांधी और दक्षिण भारत के पप्पू उदयनिधि हैं। अगर वे इसी तरह बात करते रहे तो इंडिया अलायंस का वोट बैंक घटता रहेगा। अब इस गठबंधन का वोट प्रतिशत घटकर पांच फीसदी रह गया है।"

तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा कि अगर उदयनिधि ऐसे ही बात करते रहे तो इंडिया अलायंस के वोट 20 फीसदी तक कम हो जाएंगे। अन्नामलाई ने कहा कि खुद कांग्रेस पार्टी उदयनिधि के भाषण का विरोध करती है।

अन्नामलाई ने कहा कि यह तय है कि आने वाले चुनाव में भारत गठबंधन की जीत होगी। इंडिया टुडे के सर्वे में भी एनडीए को 317 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। पीएम मोदी को अभी प्रचार करना बाकी है। अगर वह प्रचार करने आते हैं तो उनका 400 सीटें जीतना तय है। विपक्षी गठबंधन और खासतौर से कांग्रेस पर हमला करते हुए अन्नामलाई ने कहा कि छह बार सत्ता में रहने के बाद भी वे सामाजिक न्याय की बात कर रहे हैं। 

बता दें कि उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से करने और इसे नष्ट करने की बात करने के बाद से ही बीजेपी तमिलनाडू के मंत्री समेत विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर हमलावर है। बीजेपी ने कहा, "घमंडिया गठबंधन के नेताओं में भारत की सभ्यता, मूल आस्था, सनातन धर्म और  हिंदू धर्म को गाली देने, कोसने और अपमानित करने की एक प्रतियोगिता शुरू हो गई है। घमंडिया गठबंधन वाले अपनी बैठक में संयोजक और नेता तय नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने 'सनातन धर्म' को नीचा दिखाने की नीति तय कर ली। कभी उदयनिधि, कभी कार्ति चिदंबरम, कभी प्रियंका खड़गे, कभी बिहार के शिक्षा मंत्री, कभी स्वामी प्रसाद मौर्य और कभी केजरीवाल के नेता गौतम जी, ये सब के सब एक योजना के तहत अलग-अलग समय पर इस काम में लग गए हैं।"

बीजेपी ने कहा है कि घमंडिया गठबंधन की नीति नफरत, शंका, घृणा और विद्वेष फैलाना है।सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि भारत की अवधारणा में धर्म एक जीवन प्रवाह है, हिंदुत्व केवल एक उपासना पद्धति नहीं बल्कि एक जीवन शैली और प्रवाह है।  लेकिन मोहब्ब्बत की दुकान चलाने वाले लोग नफरत की पुड़िया लेकर घूम रहे हैं।

टॅग्स :राहुल गांधीतमिलनाडुBJPकांग्रेसएमके स्टालिनइंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित