उत्तराखंड में बना उत्तर भारत का सबसे बड़ा पामेटम

By भाषा | Published: September 26, 2021 05:21 PM2021-09-26T17:21:37+5:302021-09-26T17:21:37+5:30

North India's largest palmetum made in Uttarakhand | उत्तराखंड में बना उत्तर भारत का सबसे बड़ा पामेटम

उत्तराखंड में बना उत्तर भारत का सबसे बड़ा पामेटम

देहरादून, 26 सितंबर हल्द्वानी में उत्तराखंड का पहला और उत्तर भारत का सबसे बड़ा पामेटम विकसित किया गया है।

पामेटम, पेड़ की किस्म 'पाम' की बागबानी करने का स्थान है।

मुख्य वन संरक्षक संजीव चतुर्वेदी ने रविवार को बताया कि उत्तराखंड वन विभाग की शोध शाखा द्वारा कैम्पा योजना के तहत विकसित यह पामेटम तीन एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में फैला हुआ है और यहां पाम की 100 विभिन्न प्रजातियों के पेड़ लगे हुए हैं। इनमें से 20 प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर हैं या खतरे की स्थिति में पहुंच चुकी श्रेणी में आती हैं।

पामेटम में मौजूद ताकील पाम उत्तराखंड में पाई जाने वाली स्थानीय प्रजाति है। चतुर्वेदी ने बताया कि यह पाम की एकमात्र ऐसी प्रजाति है जो शून्य से नीचे तापमान में भी जीवित रह सकती है और उत्तराखंड जैवविविधता बोर्ड ने इसे खतरे की स्थिति में पहुंच चुकी प्रजाति घोषित किया हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: North India's largest palmetum made in Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे