तेलंगाना में भारी बारिश के बाद कई स्थानों पर जनजीवन प्रभावित

By भाषा | Updated: July 15, 2021 17:51 IST2021-07-15T17:51:09+5:302021-07-15T17:51:09+5:30

Normal life affected at many places after heavy rains in Telangana | तेलंगाना में भारी बारिश के बाद कई स्थानों पर जनजीवन प्रभावित

तेलंगाना में भारी बारिश के बाद कई स्थानों पर जनजीवन प्रभावित

हैदराबाद, 15 जुलाई तेलंगाना में भारी बारिश के बाद बृहस्पतिवार को यहां और कुछ जिलों में जनजीवन प्रभावित हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शहर के कुछ रिहायशी इलाकों में पानी भर गया।

राज्य की राजधानी में बुधवार से बारिश हो रही है जिसके 20 से ज्यादा इलाकों में आज सुबह तक 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई। नागोले, दिलसुखनगर और सरूरनगर समेत कई रिहायशी इलाकों में पानी भर गया और निवासियों को अपने घरों से पानी बाहर निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। यहां एलबी नगर से विधायक, डी सुधीर रेड्डी की कार पानी में फंस गई जब वह बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे थे और गाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए धक्का देना पड़ा। रेड्डी ने कहा कि बारिश के बाद राहत कर्मी काम पर जुट गए हैं।

ग्रेटर हैदराबाद महानगरपालिका (जीएचएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि जीएचएमसी आपदा मोचन बल की टीमें बारिश से हो रही परेशानियों को दूर करने की कोशिश में मौके पर पहुंची हुई हैं। महानगरपालिका ने किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए नागिरकों के लिए हेल्पलाइन नंबर मुहैया कराया है।

इस बीच, जगतियाल, निर्मल और राज्य के अन्य जिलों में भी भारी बारिश हुई। नाले और अन्य जल निकाय कुछ स्थानों पर उफान पर हैं और निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं।

यहां भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम केंद्र ने कहा कि अगले कुछ दिनं में तेलंगाना के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ने का अनुमान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Normal life affected at many places after heavy rains in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे