जांच में अधिकारियों की मदद कर रही हैं नोरा फतेही : ईडी के सामने पेशी के बाद प्रवक्ता ने कहा

By भाषा | Updated: October 15, 2021 18:39 IST2021-10-15T18:39:03+5:302021-10-15T18:39:03+5:30

Nora Fatehi helping officers in investigation: Spokesperson after appearing before ED | जांच में अधिकारियों की मदद कर रही हैं नोरा फतेही : ईडी के सामने पेशी के बाद प्रवक्ता ने कहा

जांच में अधिकारियों की मदद कर रही हैं नोरा फतेही : ईडी के सामने पेशी के बाद प्रवक्ता ने कहा

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ धनशोधन के मामले में जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर रही हैं। अभिनेत्री के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह बात कही।

यह बयान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष फतेही की पेशी के एक दिन बाद आया है।

उनके प्रतिनिधि ने कहा, “नोरा फतेही की तरफ से, हम आपको स्पष्ट करना चाहते हैं कि मीडिया में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “नोरा फतेही इस मामले में पीड़ित हैं और एक गवाह के तौर पर वह जांच में अधिकारियों का सहयोग और मदद कर रही हैं।”

प्रवक्ता ने कहा कि फतेही "किसी भी धनशोधन संबंधी गतिविधि" का हिस्सा नहीं हैं और मीडिया से "उनको बदनाम न करने" का आग्रह किया।

प्रतिनिधि ने कहा, “वह आरोपी को नहीं जानती हैं या न ही उसके साथ उनका निजी संपर्क है और उन्हें सिर्फ जांच में मदद के लिए ईडी ने बुलाया है।”

उन्होंने कहा, “हम मीडिया में अपने साथी मित्रों से अनुरोध करना चाहते हैं कि किसी भी आधिकारिक सूचना के जारी होने से पहले उनको बदनाम करने और कोई भी बयान देने से बचना चाहिए।”

“स्ट्रीट डांसर थ्री डी”, “बटला हाउस” और “भुज” जैसी फिल्मों के लिए मशहूर 29 वर्षीय अभिनेत्री बृहस्पतिवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में जांच अधिकारी के समक्ष पेश हुईं थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nora Fatehi helping officers in investigation: Spokesperson after appearing before ED

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे