चुनावी हलफनामे में सूचना छिपाने का मामला: नागपुर पुलिस ने की फड़नवीस के नाम जारी समन की तामील

By भाषा | Updated: November 29, 2019 00:37 IST2019-11-29T00:37:40+5:302019-11-29T00:37:40+5:30

Devendra Fadnavis: नागपुर पुलिस ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को स्थानीय अदालत द्वारा जारी समन की तामील की

Non-disclosure of 'Criminal' Cases in Poll Affidavit: Nagpur Police Delivers Summons to Devendra Fadnavis | चुनावी हलफनामे में सूचना छिपाने का मामला: नागपुर पुलिस ने की फड़नवीस के नाम जारी समन की तामील

नागपुर पुलिस ने की देवेंद्र फड़नवीस के खिलाफ जारी हलफनामे की तामील

Highlightsनागपुर पुलिस ने देवेंद्र फड़नवीस के घर किया समन को तामील ये समन चुनावी हलफनामे में आपराधिक मुकदमों के बारे में सूचनाएं छिपाने के आरोप से जुड़ा है

नागपुर: नागपुर पुलिस ने यहां की एक स्थानीय अदालत द्वारा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के नाम जारी समन की गुरुवार को तामील की। फड़नवीस द्वारा चुनावी हलफनामे में अपने खिलाफ दो आपराधिक मुकदमों के बारे में सूचनाएं छिपाने के आरोप से जुड़ा मामला है।

इसी मामले में समन की तामील हुई है। सदर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यहां फड़नवीस के घर पर समन की तामील की गयी। यह घटनाक्रम ऐसे वक्त हुआ है, जब महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन ने सरकार बनायी है।

फड़नवीस नागपुर से विधायक हैं। मजिस्ट्रेटी अदालत ने एक नवंबर को एक याचिका पर फिर से सुनवाई शुरू की थी, जिसमें भाजपा नेता के खिलाफ कथित तौर पर सूचनाएं छिपाने के लिए आपराधिक कार्रवाई की मांग की गयी थी।

शहर के वकील सतीश उके ने अदालत में एक याचिका दायर कर फड़नवीस के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू करने की मांग की थी। बंबई उच्च न्यायालय ने उके की याचिका खारिज करने के निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा था। लेकिन, उच्चतम न्यायालय ने एक अक्टूबर को मजिस्ट्रेटी अदालत को उके द्वारा दी गयी याचिका पर सुनवाई के लिए आगे बढ़ने का निर्देश दिया था।

फड़नवीस के खिलाफ 1996 और 1998 में जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए गए थे लेकिन दोनों मामले में आरोप नहीं तय किए गए थे। उके ने आरोप लगाया था कि फड़नवीस ने अपने चुनावी हलफनामे में इस सूचना का खुलासा नहीं किया। 

Web Title: Non-disclosure of 'Criminal' Cases in Poll Affidavit: Nagpur Police Delivers Summons to Devendra Fadnavis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे