नोएडा : मनसिक तनाव के कारण दो युवकों ने आत्महत्या की

By भाषा | Updated: March 11, 2021 15:14 IST2021-03-11T15:14:32+5:302021-03-11T15:14:32+5:30

Noida: Two youths commit suicide due to mental stress | नोएडा : मनसिक तनाव के कारण दो युवकों ने आत्महत्या की

नोएडा : मनसिक तनाव के कारण दो युवकों ने आत्महत्या की

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 11 मार्च गौतमबुद्ध नगर जिले के दो थाना क्षेत्रों में मानसिक तनाव के कारण दो युवकों ने पंखे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के पतला खेड़ा गांव निवासी अफसर खान (21) ने मानसिक तनाव के कारण आज सुबह अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। वह मूल रूप से प्रदेश के अलीगढ़ जिले का रहने वाला था और यहां प्लंबर का काम करता था।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बीटा-2 क्षेत्र के एच्छर गांव में रहने वाले नीरज कुमार (25) ने कल रात मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों ही घटनाओं में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: Two youths commit suicide due to mental stress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे