नोएडा : महिला की वेशभूषा में मादक पदार्थ बेचने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 10, 2021 15:09 IST2021-12-10T15:09:12+5:302021-12-10T15:09:12+5:30

नोएडा : महिला की वेशभूषा में मादक पदार्थ बेचने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
नोएडा (उप्र), 10 दिसंबर पुलिस ने महिला की वेशभूषा में मादक पदार्थ बेचने के आरोप में दो लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से ढाई किलोग्राम डोडा बरामद किया है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि बीटा-2 के थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने शुक्रवार को सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल के निवासी सैन्टू तथा नोएडा के दादरी निवासी राहुल को गिरफ्तार किया।
पांडे ने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने ढाई किलोग्राम डोडा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों आरोपी महिला के वेश में मादक पदार्थ बेचते थे, ताकि पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।