नोएडा : संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, दोनों के पैर में गोली लगी है

By भाषा | Updated: October 1, 2021 00:51 IST2021-10-01T00:51:45+5:302021-10-01T00:51:45+5:30

Noida: Two miscreants arrested after brief encounter, both have been shot in the leg | नोएडा : संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, दोनों के पैर में गोली लगी है

नोएडा : संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, दोनों के पैर में गोली लगी है

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 30 सितंबर गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा शहर में बृहस्पतिवार की रात हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस आज रात को सेक्टर 44 के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध ऑटो रिक्शा आता दिखा। पुलिस ने वाहन को रुकने का इशारा किया लेकिन उसमें सवार लोगों ने पुलिस बल पर गोलियां चलायीं और वहां से भागने लगे।

उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैरो में गोली लगी है। उन्होंने बताया कि घायल हुए बदमाशों की पहचान भजनपुरा, दिल्ली निवासी अर्जुन और बुलंदशहर निवासी विश्वास के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि हालांकि दो बदमाश मोमराज और अर्जुन वहां से भागने में कामयाब रहे। पुलिस उन्हें तलाश रही है।

उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: Two miscreants arrested after brief encounter, both have been shot in the leg

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे