नोएडा : दो शराब तस्कर गिरफ्तार, 13 पेटी अवैध शराब बरामद
By भाषा | Updated: August 6, 2021 15:10 IST2021-08-06T15:10:00+5:302021-08-06T15:10:00+5:30

नोएडा : दो शराब तस्कर गिरफ्तार, 13 पेटी अवैध शराब बरामद
नोएडा (उत्तर प्रदेश), छह अगस्त गौतमबुद्ध नगर थाना पुलिस ने पिछली रात गश्त के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 13 पेटी अवैध शराब बरामद किया।
वहींए एक अन्य घटना में थाना सेक्टर 49 पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से हरियाणा मार्क शराब जब्त किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात गश्ती दल को शराब तस्करी की सूचना मिली थी। उसपर कार्रवाई करते हुए टीम ने गांव गढ़ी चौकखंडी के पास से सुरजीत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 13 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ के आधार पर उसके साथियों की तलाश की जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में थाना सेक्टर 49 पुलिस ने बीती रात अगाहपुर गांव के पास से जितेंद्र राजपूत को गिरफ्तार कर उसके पास से 20 पव्वा हरियाणा मार्का शराब जब्त किया।
पुलिस दोनों मामलों में आगे की कार्रवाई कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।