नोएडा : बिजली का करंट लगने से राज मिस्त्री की मौत

By भाषा | Updated: September 13, 2021 14:41 IST2021-09-13T14:41:03+5:302021-09-13T14:41:03+5:30

Noida: Raj Mistry died due to electrocution | नोएडा : बिजली का करंट लगने से राज मिस्त्री की मौत

नोएडा : बिजली का करंट लगने से राज मिस्त्री की मौत

नोएडा (उप्र), 13 सितंबर गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा सेक्टर- 49 पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरौला गांव में एक व्यक्ति के घर में प्लास्टर का काम कर रहे राजमिस्त्री की सोमवार को कथित तौर पर बिजली का करंट लगने से मौत हो गई।

थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बरौला गांव में रहने वाले राहुल के घर में प्लास्टर का काम चल रहा था। राजमिस्त्री का काम कर रहे अरविंद को प्लास्टर करते समय बिजली का करंट लग गया। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया।

सिंह के मुताबिक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि अगर इस मामले में मृतक के परिजन कोई शिकायत करते हैं, तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: Raj Mistry died due to electrocution

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे