पुलिस ने निकाली गुर्जर, ठाकुर, ब्राह्मण... नंबर प्लेट वालों की हेकड़ी, 1457 गाड़ियों के चालान कटे

By आदित्य द्विवेदी | Updated: July 8, 2019 13:53 IST2019-07-08T13:53:50+5:302019-07-08T13:53:50+5:30

नोएडा पुलिस ने रविवार को ऑपरेशन क्लीन चलाया और नंबर प्लेट पर जातिसूचक/फैंसी/आपत्तिजनक टिप्पणियां लिखी गाड़ियों पर कार्रवाई की।

noida police drive Operation Clean 7 against those whose no plates casteist/fancy/lewd comments, challaned | पुलिस ने निकाली गुर्जर, ठाकुर, ब्राह्मण... नंबर प्लेट वालों की हेकड़ी, 1457 गाड़ियों के चालान कटे

पुलिस ने निकाली गुर्जर, ठाकुर, ब्राह्मण... नंबर प्लेट वालों की हेकड़ी, 1457 गाड़ियों के चालान कटे

Highlightsगौतमबुद्धनगर में रविवार की शाम ऑपरेशन क्लीन-7 चलाया गया।शाम 6.30 बजे से रात 10 बजे तक चलाए गए इस अभियान में करीब 1457 गाड़ियों पर कार्रवाई की गई।

गौतमबुद्धनगर में रविवार की शाम ऑपरेशन क्लीन-7 चलाया गया। शाम 6.30 बजे से रात 10 बजे तक चलाए गए इस अभियान में करीब 1457 गाड़ियों पर कार्रवाई की गई। इन गाड़ियों में नंबर प्लेट की जगह गुर्जर, ठाकुर, ब्राह्मण, यादव इत्यादि जातिसूचक शब्द लिखे थे अथवा नंबर प्लेट काली पड़ गई थी। 

नोएडा एसएसपी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऐसी गाड़ियों की नंबर प्लेट हटा दी गई है और चालान काट दिया गया है। नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि गलत नंबर प्लेट व बिना नंबर प्लेट के वाहनों से शहर में क्राइम बढ़ रहा है। इसलिए ऐसे वाहनों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई हो रही है।

गौरतलब है कि ऑपरेशन क्लीन का ये सातवां चरण था। इससे पहले छठवें चरण में नोएडा पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई की थी। ऑपरेशन क्लीन के चौथे चरण में नोएडा और ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मिलकर बिना परमिट की बसों पर कार्रवाई की थी। ऑपरेशन क्लीन के तीसरे चरण में अवैध ऑटो पर शिकंजा कसा गया था।

Web Title: noida police drive Operation Clean 7 against those whose no plates casteist/fancy/lewd comments, challaned

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे