नोएडा: दिवाली पर पटाखे जलाने को लेकर झगड़ा होने पर व्यक्ति को गोली लगी

By भाषा | Updated: November 6, 2021 00:46 IST2021-11-06T00:46:21+5:302021-11-06T00:46:21+5:30

Noida: Man shot dead in fight over burning of crackers on Diwali | नोएडा: दिवाली पर पटाखे जलाने को लेकर झगड़ा होने पर व्यक्ति को गोली लगी

नोएडा: दिवाली पर पटाखे जलाने को लेकर झगड़ा होने पर व्यक्ति को गोली लगी

नोएडा (उप्र), पांच नवंबर नोएडा में दिवाली पर पटाखे जलाने को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति को गोली लग गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) हरीश चंद्र ने कहा कि यह घटना फेस-तीन थानाक्षेत्र के गढ़ी चौखंडी गांव में बृहस्पतिवार को हुई। उन्होंने कहा कि गोली चलाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उपायुक्त ने बताया कि गांव में दोनों के बीच उस वक्त झगड़ा हो गया, जब एक व्यक्ति ने दूसरे को उसकी दुकान के सामने पटाखे नहीं जलाने को कहा। दोनों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई और इसी दौरान उनमें से एक ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से गोली चला दी, जो उसके रिश्तेदार को लग गई।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: Man shot dead in fight over burning of crackers on Diwali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे