नोएडा: छात्रा के साथ उसी के दोस्त ने की बदसलूकी

By भाषा | Updated: December 28, 2021 14:54 IST2021-12-28T14:54:32+5:302021-12-28T14:54:32+5:30

Noida: Girlfriend misbehaved with her friend | नोएडा: छात्रा के साथ उसी के दोस्त ने की बदसलूकी

नोएडा: छात्रा के साथ उसी के दोस्त ने की बदसलूकी

नोएडा (उप्र), 28 दिसंबर नोएडा में सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के सेक्टर-78 में रहने वाली ‘फैशन डिजाइनिंग’ की एक छात्रा के साथ उसके दोस्त ने क्रिसमस पार्टी के दौरान हुए झगड़े के बाद कथित तौर पर बदसलूकी की।

थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-78 स्थित एक सोसायटी में रहने वाली ‘फैशन डिजाइनिंग’ की छात्रा ने सिद्धांत सिंह भदोरिया नामक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जनपद लखनऊ में पढ़ते समय उसकी दोस्ती भदोरिया से हुई थी, हालांकि अब वह नोएडा में रहती है। कुछ समय पहले भदोरिया भी नोएडा आ गया और युवती की सोसायटी में ही किराए पर एक मकान ले लिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि 25 दिसंबर की रात युवती और उनके कुछ दोस्तों ने सिद्धांत के साथ मिलकर क्रिसमस की पार्टी रखी थी, तभी किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। युवती ने आरोप लगाया है कि इस दौरान भदोरिया ने उसके साथ मारपीट की, अश्लील हरकत की और उसका गला दबाकर हत्या करने की कोशिश भी की।

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच अभी जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: Girlfriend misbehaved with her friend

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे