Coronavirus: नोएडा में 16 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कंपनी को किया गया सील, केस दर्ज

By सुमित राय | Updated: March 31, 2020 09:49 IST2020-03-31T09:35:59+5:302020-03-31T09:49:13+5:30

नोएडा में अबतक कोरोना वायरस के 37 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिस कारण यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या 82 पहुंच गई है।

Noida district administration has sealed Ceasefire Company after 16 employees found Coronavirus positive | Coronavirus: नोएडा में 16 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कंपनी को किया गया सील, केस दर्ज

सीजफायर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को सील कर दिया गया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights16 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद नोएडा जिला प्रशासन ने कंपनी को सील कर दिया है।नोएडा सेक्टर 135 में स्थित इस कंपनी के एडमिन ने विदेश से ऑडिटर बुलाया था, जिसने 3 दिन ऑडिट किया था।

नोएडा के सीजफायर कंपनी के 16 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद नोएडा जिला प्रशासन ने कंपनी को सील कर दिया है। इसके साथ ही डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ ने कंपनी के एडमिन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

जानकारी के अनुसार नोएडा सेक्टर 135 में स्थित इस कंपनी के एडमिन ने विदेश से ऑडिटर बुलाया था, जिसने 14, 15 और 16 मार्च को कंपनी का ऑडिट किया था, लेकिन कंपनी ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना नहीं दी। इसके बाद कंपनी के 16 लोग और उनके परिवार के सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

सीजफायर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर कार्रवाई न होने से पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताई थी। योगी आदित्यनाथ सोमवार को नोएडा पहुंचे थे और अधिकारियों से बात की थी।

बता दें कि नोएडा में अबतक कोरोना वायरस के 37 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिस कारण यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या 82 पहुंच गई है। वहीं पूरे देश में कोरोना वायरस से 1200 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 32 लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Noida district administration has sealed Ceasefire Company after 16 employees found Coronavirus positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे