नोएडा: छठी कक्षा के छात्र ने वरिष्ठ छात्र पर कुकर्म का आरोप लगाया, मुकदमा दर्ज

By भाषा | Updated: December 21, 2020 22:33 IST2020-12-21T22:33:11+5:302020-12-21T22:33:11+5:30

Noida: Class VI student accuses senior student of misdeeds, case filed | नोएडा: छठी कक्षा के छात्र ने वरिष्ठ छात्र पर कुकर्म का आरोप लगाया, मुकदमा दर्ज

नोएडा: छठी कक्षा के छात्र ने वरिष्ठ छात्र पर कुकर्म का आरोप लगाया, मुकदमा दर्ज

नोएडा (उप्र), 21 दिसंबर ग्रेटर नोएडा के एक स्कूल में पढ़ने वाले छठी कक्षा के छात्र ने स्कूल में ही पढ़ने वाले वरिष्ठ छात्र पर चार साल तक कुकर्म करने का आरोप लगाया है।

दोनों छात्र एक ही बस में स्कूल जाते थे तथा पूर्व में पड़ोस में एक साथ रहते थे। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी नाबालिग छात्र को पकड़ लिया है।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के एक स्कूल में पढ़ने वाले छठी कक्षा के छात्र ने चाइल्ड हेल्पलाइन पर कॉल कर इस बाबत जानकारी दी। इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन ने छात्र के पिता से बात की तथा इस मामले की रिपोर्ट थाना बीटा-2 में दर्ज कराई गई।

उन्होंने बताया कि थाना बीटा-2 पुलिस ने रविवार रात को आरोपी छात्र को पकड़ा और उसे किशोर न्यायालय के आदेश पर बाल सुधार गृह भेजा गया है।

उपायुक्त ने बताया कि दो साल पहले भी बच्चे ने अपने पिता को इस बारे में बताया था, लेकिन वे लोग उसकी बात को ठीक से समझ नहीं पाये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: Class VI student accuses senior student of misdeeds, case filed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे