नोएडा : दलित परिवार पर हमला मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 15, 2021 12:47 IST2021-10-15T12:47:27+5:302021-10-15T12:47:27+5:30

Noida: Another accused arrested in attack on Dalit family | नोएडा : दलित परिवार पर हमला मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

नोएडा : दलित परिवार पर हमला मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

नोएडा, 15 अक्टूबर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र के एक गांव में दलित परिवार पर हमला करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक और आरोपी अमरीष को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस पूर्व में राजकुमार पुत्र लखपत शर्मा, मनीष कुमार पुत्र सतपाल सिंह, सुमित पुत्र रमेश सिंह ठाकुर सहित चार आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है। घटना में नामित अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि गांव कानपुर में रहने वाले दलित समुदाय के लोगों ने आंबेडकर जयंती कार्यक्रम को लेकर 10 अक्टूबर को बैठक की जिसमें भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी शामिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने गांव की गली में यात्रा निकाली।

उन्होंने बताया कि इस दौरान दूसरे समुदाय के युवकों से उनकी कहासुनी हुई और आरोपियों ने उन पर हमला भी किया। बाद में दलित समुदाय के लोग वहां से चले गए, लेकिन इसके लगभग आधा घंटा बाद धारदार हथियार से लैस आरोपियों ने गांव निवासी रामविलास के परिवार पर हमला कर दिया। हमले में रामविलास, उनकी पत्नी राजरानी, बेटे ऋतिक, उमेश, भतीजी मुस्कान, राजरानी की बहन गीता, रामविलास की बहू सुनीता घायल हो गयीं।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ितों की शिकायत पर विकास, राहुल, गौरव, रक्षित, हेमंत, संदीप, विपिन, अमित, के के शर्मा, भूपेंद्र सहित दो दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: Another accused arrested in attack on Dalit family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे