नोएडा: ठगी करने वाले चार आरोपियों पर ‘गैंगस्टर एक्ट’ के तहत कार्रवाई

By भाषा | Updated: February 11, 2021 13:19 IST2021-02-11T13:19:00+5:302021-02-11T13:19:00+5:30

Noida: Action taken under four gangsters 'gangster act' | नोएडा: ठगी करने वाले चार आरोपियों पर ‘गैंगस्टर एक्ट’ के तहत कार्रवाई

नोएडा: ठगी करने वाले चार आरोपियों पर ‘गैंगस्टर एक्ट’ के तहत कार्रवाई

नोएडा, 11 फरवरी फर्जी दस्तावेज के आधार पर क्रेडिट कार्ड बनाकर बैंकों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले चार बदमाशों पर पुलिस ने ‘गैंगस्टर एक्ट’ के तहत कार्रवाई की है।

थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि 15 नवंबर 2020 को पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर क्रेडिट कार्ड बनाकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले कपूर सिंह दहिया, त्रिलोकीनाथ, जितेंद्र गुलाटी, कुलदीप सिंह को गिरफ्तार किया था।

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने लाखों रुपए की नगदी, फर्जी दस्तावेज के आधार पर बनाए गए क्रेडिट कार्ड, कार बरामद की थी। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला था कि ये लोग फर्जी दस्तावेज के आधार पर विभिन्न बैंकों के क्रेडिट कार्ड बनवाते हैं तथा बैंकों से लाखों रुपए का गबन करते हैं।

सिंह ने बताया कि संगठित गिरोह बनाकर बैंकों से धोखाधड़ी कर लाखों रुपए की ठगी करने वाले गिराह के चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने ‘गैंगस्टर एक्ट’ के तहत कार्रवाई की है। पुलिस अपराध के रास्ते इनके द्वारा अर्जित की गई संपत्ति को जब्त करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: Action taken under four gangsters 'gangster act'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे