नोएडा : व्यक्ति की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

By भाषा | Updated: April 6, 2021 15:44 IST2021-04-06T15:44:28+5:302021-04-06T15:44:28+5:30

Noida: Accused of killing man arrested, one absconding | नोएडा : व्यक्ति की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

नोएडा : व्यक्ति की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

नोएडा, छह अप्रैल नोएडा थाना दनकौर क्षेत्र के दलेलगढ़ गांव में 24 मार्च को मिले एक अज्ञात शव के मामले में पुलिस ने मंगलवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। व्यक्ति का दूसरा साथी फरार है। पुलिस ने इस बारे में बताया।

थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक अनिल पांडे ने बताया, ‘‘दलेलगढ़ गांव में 24 मार्च को एक व्यक्ति का शव मिला था। मृतक की शिनाख्त जनपद बुलंदशहर में ककोड़ निवासी ओमवीर के रूप में हुई थी।’’

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर रही थाना दनकौर पुलिस ने मामले में मंगलवार दोपहर बंटी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि घटना वाले दिन दोनों आरोपियों ने ओमवीर के साथ शराब पी तथा किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया। इसके बाद आरोपियों ने ओमवीर की हत्या कर शव को दलेलगढ़ गांव के पास फेंक दिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी का एक साथी अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: Accused of killing man arrested, one absconding

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे