दिल्ली हिंसाः भैयाजी जोशी बोले- केंद्र सरकार शांति बहाल करे, किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं

By भाषा | Updated: February 27, 2020 16:34 IST2020-02-27T16:34:28+5:302020-02-27T16:34:28+5:30

सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को उन इलाकों में शांति बहाल करनी चाहिए, जहां अशांति है। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।’’

Nobody has right to take law into their hands: RSS general secretary on Delhi violence | दिल्ली हिंसाः भैयाजी जोशी बोले- केंद्र सरकार शांति बहाल करे, किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं

केंद्र को सुनिश्चित करना चाहिए कि दिल्ली में शांति बहाल हो।

Highlightsअभी तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं।जोशी एक कार्यक्रम के इतर यहां दिल्ली हिंसा पर संवाददाताओं के सवालों का जवाब दे रहे थे।

आरएसएस के सरकार्यवाह सुरेश ‘भैयाजी’ जोशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है और केंद्र को सुनिश्चित करना चाहिए कि दिल्ली में शांति बहाल हो।

उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को उन इलाकों में शांति बहाल करनी चाहिए, जहां अशांति है। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।’’

जोशी एक कार्यक्रम के इतर यहां दिल्ली हिंसा पर संवाददाताओं के सवालों का जवाब दे रहे थे। संशोधित नागरिकता कानून को लेकर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के विभिन्न हिस्से में रविवार को हिंसा भड़क उठी जिसमें अभी तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

Web Title: Nobody has right to take law into their hands: RSS general secretary on Delhi violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे