कर्नाटक हिजाब विवाद को मलाला यूसुफजई ने बताया भयावह, ट्वीट कर भारतीय नेताओं से की अपील; कही यह बात

By आजाद खान | Published: February 9, 2022 08:53 AM2022-02-09T08:53:48+5:302022-02-09T09:25:23+5:30

मलाला यूसुफजई ने कहा है कि कॉलेज में हमें पढ़ाई और हिजाब में से किसी एक चुनने का दबाव बनाया जा रहा है।

nobel winner Malala Yousafzai called Karnataka Hijab controversy horrifying appealed Indian leaders by tweeting protect muslim girls | कर्नाटक हिजाब विवाद को मलाला यूसुफजई ने बताया भयावह, ट्वीट कर भारतीय नेताओं से की अपील; कही यह बात

कर्नाटक हिजाब विवाद को मलाला यूसुफजई ने बताया भयावह, ट्वीट कर भारतीय नेताओं से की अपील; कही यह बात

Highlightsकर्नाटक हिजाब विवाद पर मलाला यूसुफजई ने भी ट्वीट किया है।उन्होंने कहा है कि यह घटना हैरान कर देने वाला है। मलाला ने भारतीय नेताओं से मुस्लिम महिलाओं को हाशिए पर जाने से रोकने की बात कही है।

हिजाब (Hijab Row) को लेकर दिन पर दिन विवाद गहराता जा रहा है। एक तरफ इस पर देश के अलग-अलग कोनों से प्रतिक्रिया आ रही तो वहीं पाकिस्तान की महिला कार्यकर्ता और नोबेल शांति पुरुस्कार विजेता मलाला यूसुफजई (Pakistani activist Malala Yousafzai) ने इस विवाद पर अपनी चिंता जताई है। इस पर मलाला ने ट्वीट कर कहा कि कॉलेज में हमें पढ़ाई और हिजाब में से किसी एक चुनने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने इस पूरे विवाद को हैरान कर देने वाला वाक्या बताया है और अपने ट्वीट के माध्यम से भारत के नेताओं से अपील भी की है। 

क्या कुछ कहा मलाला ने

मलाला यूसुफजई ने कर्नाटक हिजाब विवाद पर बोलते हुए कहा कि यह एक हैरान कर देने वाला मामला है। इस पर उन्होंने आगे बोला कि उन्हें कॉलेज द्वारा पढ़ाई और हिजाब में से किसी एक को चुनने का मौका दिया जा रहा है। मलाला ने यह भी कहा कि महिलाओं के प्रति कम या ज्यादा पहनने को लेकर नजरिया बना रहता है। इसके साथ उन्होंने भारत के नेताओं से अपील करते हुए कहा कि यह घटनाएं मुस्लिम महिलाओं को हाशिए के तरफ ले जा रही है, इसे रोका जाना चाहिए। 

क्या हालात है अभी कर्नाटक में

हिजाब विवाद को लेकर पूरे कर्नाटक में हालात बहुच नाजुक हैं। सरकार और उच्च न्यायालय ने इस पर शांति बनाए रखने की अपील की है। यही नहीं राज्य में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि इस विवाद को लेकर कॉलेज परिसरों में पथराव भी किए जा रहे हैं जिसे रोकने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा है। हालांकि इस मसले पर सुनवाई कोर्ट में चल रही है। वहीं राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में शैक्षणिक संस्थानों में तीन दिन की छुट्टी का भी एलान किया है। 

Web Title: nobel winner Malala Yousafzai called Karnataka Hijab controversy horrifying appealed Indian leaders by tweeting protect muslim girls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे