देहरादून में सप्ताहांत में लॉकडाउन नहीं: उत्तराखंड सरकार

By भाषा | Published: November 26, 2020 10:25 PM2020-11-26T22:25:05+5:302020-11-26T22:25:05+5:30

No weekend lockdown in Dehradun: Uttarakhand government | देहरादून में सप्ताहांत में लॉकडाउन नहीं: उत्तराखंड सरकार

देहरादून में सप्ताहांत में लॉकडाउन नहीं: उत्तराखंड सरकार

देहरादून, 26 नवंबर उत्तराखंड सरकार ने बृहस्पतिवार को स्पष्ट किया कि प्रदेश की राजधानी में सप्ताहांत में कोई लॉकडाउन नहीं लागू किया जाएगा और केवल कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सैनिटाइजेशन के लिए रविवार के दिनों में जरूरी सामानों की बिक्री करने वाली दुकानों को छोड़कर बाजारों को बंद रखा जाएगा ।

यहां मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि देहरादून जिला प्रशासन ने राजधानी में सैनिटाइजेशन के उद्देश्य से रविवारों को बाजारों को बंद रखने का सख्ती से पालन कराने के लिए एक आदेश जारी किया है।

उन्होंने साफ किया कि 'बंदी' और 'लॉकडाउन’ में भ्रमित नहीं होना चाहिए क्योंकि दोनों शब्द तकनीकी रूप से भिन्न हैं ।

अधिकारी ने कहा कि फलों, सब्जियों और दवाओं की बिक्री करने वाली दुकानों, पेट्रोल पंपों और रसोई गैस एजेंसियों जैसी आवश्यक सेवाओं को रविवार की बंदी के दायरे से बाहर रखा जाएगा ताकि लोगों को असुविधा न हो।

कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सैनिटाइजेशन हेतु रविवार को दुकानों को बंद करने के सख्त अनुपालन का आदेश देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बुधवार को जारी किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No weekend lockdown in Dehradun: Uttarakhand government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे