असम से मिजोरम में कोई ट्रक प्रवेश नहीं कर पाया

By भाषा | Updated: November 4, 2020 01:03 IST2020-11-04T01:03:07+5:302020-11-04T01:03:07+5:30

No truck entered Assam to Mizoram | असम से मिजोरम में कोई ट्रक प्रवेश नहीं कर पाया

असम से मिजोरम में कोई ट्रक प्रवेश नहीं कर पाया

आइजोल, तीन नवंबर मिजोरम मे मंगलवार को असम से कोई भी ट्रक राज्य में प्रवेश नहीं कर पाया क्योंकि दोनों राज्यों को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 306 पर मार्ग अवरूद्ध है।

वेरियंगटे पुलिस थाना के प्रभारी लालचॉइमाविया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कोई भी ट्रक या अन्य वाहन असम की तरफ से राज्य में प्रवेश नहीं कर पाया क्योंकि दोनों राज्यों के बीच सीमा विवाद की वजह से पड़ोसी राज्य में मार्ग अवरूद्ध है।

उन्होंने बताया कि वेरियंगटे में एक अस्पताल में असम के एक व्यक्ति की मौत के बाद अब मिजोरम-असम सीमा पर नया कोई तनाव नहीं है। उन्होंने बताया कि 45 वर्षीय इंताजुल अली लस्कर का शव मंगलवार सुबह उसके परिवार को सौंप दिया गया। इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

लस्कर को राज्य आबकारी एवं मादक पदार्थ से संबंधित विभाग ने 420 ग्राम हेरोइन के साथ वेरियगंट से गिरफ्तार किया था।

मिजोरम के अधिकारियों का दावा है कि लस्कर मादक पदार्थ की तस्करी करता था जबकि उसके रिश्तेदारों का आरोप है कि बदमाशों ने उसका अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी।

Web Title: No truck entered Assam to Mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे