येदियुरप्पा की जगह लेने के संबंध में भाजपा नेतृत्व से कोई बात नहीं हुई : प्रह्लाद जोशी

By भाषा | Published: July 24, 2021 05:28 PM2021-07-24T17:28:05+5:302021-07-24T17:28:05+5:30

No talks with BJP leadership regarding replacing Yeddyurappa: Prahlad Joshi | येदियुरप्पा की जगह लेने के संबंध में भाजपा नेतृत्व से कोई बात नहीं हुई : प्रह्लाद जोशी

येदियुरप्पा की जगह लेने के संबंध में भाजपा नेतृत्व से कोई बात नहीं हुई : प्रह्लाद जोशी

हुब्बाली, 24 जुलाई केंद्रीय कोयला, खनन और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेतृत्व ने उनसे कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा का स्थान लेने के बारे में कोई बात नहीं की है। उन्होंने कहा कि केवल मीडिया ही इस बारे में बात कर रहा है।

जैसा कि येदियुरप्पा ने घोषणा की थी कि वह 25 जुलाई को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशों का पालन करेंगे। जोशी ने हालांकि कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि केन्द्रीय नेतृत्व ने येदियुरप्पा से इस्तीफा देने के लिए कहा है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक येदियुरप्पा का मुख्यमंत्री का पद छोड़ना तय माना जा रहा है।

जोशी ने संवाददाताओं से कहा, “किसी ने मुझसे इस बारे में (येदियुरप्पा की जगह लेने के बारे में) बात नहीं की है। केवल मीडिया ही इस बारे में बात कर रहा है। चूंकि मुझसे इस बारे में किसी ने कोई बात नहीं की है, इसलिए इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने की कोई जरुरत नहीं है।”

यह पूछे जाने पर कि यदि उन्हें कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो क्या होगा, केंद्रीय मंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा, “मैं कभी भी 'यदि' और 'लेकिन' शब्दों वाले काल्पनिक सवालों का जवाब नहीं देता। मैं ऐसे सवालों का जवाब नहीं देना चाहता।”

उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा नेतृत्व के अलावा 'सर्वोच्च नेता' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ही इस बारे में फैसला करेंगे।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा, “भाजपा के कोई आलाकमान नहीं है सिर्फ राष्ट्रीय नेतृत्व है। हमें समय-समय पर अलग-अलग नेतृत्व मिला है। एक समय राजनाथ सिंह थे, जिसके बाद नितिन गडकरी आए, उनके बाद अमित शाह पार्टी अध्यक्ष बने और अब जे पी नड्डा हैं। मौजूदा समय में, हमारे पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के रूप में सर्वोच्च नेता हैं। वे ही तय करेंगे।”

उन्होंने प्रभावशाली लिंगायत समुदाय के संतों द्वारा भाजपा को चेतावनी देने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जिसमें संतो ने कहा है कि यदि लिंगायत नेता येदियुरप्पा को पद से हटा दिया गया तो भाजपा बर्बाद हो जाएगी।

गौरतलब है कि 58 वर्षीय जोशी 2004 से ही कर्नाटक की धारवाड़ सीट से सांसद हैं। वह जुलाई 2012 से जनवरी 2016 तक भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No talks with BJP leadership regarding replacing Yeddyurappa: Prahlad Joshi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे