दो मई को मतगणना में शामिल लोगों के लिए कोई पाबंदी नहीं : तमिलनाडु सरकार

By भाषा | Updated: April 29, 2021 19:59 IST2021-04-29T19:59:36+5:302021-04-29T19:59:36+5:30

No restriction on people involved in counting of votes on May 2: Tamil Nadu government | दो मई को मतगणना में शामिल लोगों के लिए कोई पाबंदी नहीं : तमिलनाडु सरकार

दो मई को मतगणना में शामिल लोगों के लिए कोई पाबंदी नहीं : तमिलनाडु सरकार

चेन्नई, 29 अप्रैल तमिलनाडु में सभी रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा लेकिन दो मई को रविवार के दिन मतगणना से जुड़े किसी भी व्यक्ति के लिए कोई पाबंदी नहीं होगी। इसमें अधिकारी, उम्मीदवार और मतगणना एजेंट भी शामिल हैं। यह जानकारी बृहस्पतिवार को तमिलनाडु की सरकार ने दी।

एक सरकारी आदेश में कहा गया कि रात्रि कर्फ्यू पूरे राज्य में रात दस बजे से सुबह चार बजे तक लागू रहेगा। इसमें कहा गया कि कर्फ्यू के दौरान निजी और सार्वजनिक वाहनों पर पाबंदियां जारी रहेंगी।

आदेश में कहा गया है कि हालांकि सभी रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन जारी रहेगा लेकिन दो मई मतगणना से जुड़े लोगों पर कोई पाबंदी नहीं होगी।

दो मई को जिन लोगों पर पाबंदी नहीं होगी उनमें अधिकारी, उम्मीदवार एवं पार्टी पदाधिकारी, मतगणना एजेंट के अलावा भोजन आपूर्ति करने वाले लोग शामिल हैं।

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव और कन्याकुमारी लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव छह अप्रैल को हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No restriction on people involved in counting of votes on May 2: Tamil Nadu government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे