टीएससी से लॉकडाउन बढ़ाने पर अभी तक कोई सिफारिश नहीं मिली : येदियुरप्पा

By भाषा | Updated: May 30, 2021 15:54 IST2021-05-30T15:54:28+5:302021-05-30T15:54:28+5:30

No recommendation yet received from TSC on extending lockdown: Yediyurappa | टीएससी से लॉकडाउन बढ़ाने पर अभी तक कोई सिफारिश नहीं मिली : येदियुरप्पा

टीएससी से लॉकडाउन बढ़ाने पर अभी तक कोई सिफारिश नहीं मिली : येदियुरप्पा

बेंगलुरु, 30 मई कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने रविवार को यहां कहा कि कोविड-19 पर तकनीकी सलाहकार समिति ने राज्य में सात जून के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाने की सिफारिश अभी तक नहीं की है, हालांकि बातचीत चल रही है।

उन्होंने सफाई कर्मचारियों को राशन किट बांटने के बाद यहां संवाददाताओं से कहा कि लॉकडाउन खत्म होने से पहले छह जून को मौजूदा हालात के आधार पर इस संबंध में फैसला लिया जाएगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या टीएसी ने लॉकडाउन बढ़ाने की सिफारिश की है, इस पर येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है। बातचीत चल रही है। पांच और छह जून के बाद हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि मामले कैसे कम होते हैं।’’

बहरहाल, मुख्यमंत्री ने माना कि कोविड-19 संक्रमण के मामले बहुत अधिक हैं।

येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘मामले हमारी उम्मीदों से अब भी कहीं ज्यादा हैं। हम आगे की कार्रवाई के लिए पांच या छह जून को मंत्रियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे। हालांकि, हमने अभी कोई फैसला नहीं लिया है।’’

कर्नाटक में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए 27 अप्रैल के बाद से पाबंदियां लगी हुई है जिन्हें 10 मई के बाद से सात जून तक एक महीने के लिए और सख्त बनाया गया।

राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 20,628 मामले आए और 492 लोगों की मौत हुई। राज्य में अब भी 3.5 लाख मरीज उपचाराधीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No recommendation yet received from TSC on extending lockdown: Yediyurappa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे