केन्द्रीय विद्यालय में सीटों की संख्या बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं: सरकार

By भाषा | Published: December 1, 2021 09:12 PM2021-12-01T21:12:53+5:302021-12-01T21:12:53+5:30

No proposal to increase the number of seats in Kendriya Vidyalaya: Government | केन्द्रीय विद्यालय में सीटों की संख्या बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं: सरकार

केन्द्रीय विद्यालय में सीटों की संख्या बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं: सरकार

नयी दिल्ली, एक दिसंबर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को केंद्रीय विद्यालयों में सीटों की संख्या बढ़ाने के किसी भी प्रस्ताव की संभावना से इंकार किया।

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘केवी (केंद्रीय विद्यालयों) में मौजूदा सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए फिलहाल ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।’’

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में प्रधान ने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान देश में 122 नए केंद्रीय विद्यालय खोले गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘नए केवी खोलना एक सतत प्रक्रिया है। केवी मुख्य रूप से ट्रासफर वाली नौकरी करने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चों की शैक्षिक जरूरतों को पूरा करने के लिए खोले जाते हैं, जिसमें रक्षा और अर्ध-सैन्य कर्मियों, केंद्रीय स्वायत्त निकायों, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) के लोग शामिल हैं। उन्हें शिक्षा का सामान्य कार्यक्रम प्रदान किया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No proposal to increase the number of seats in Kendriya Vidyalaya: Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे