'प्रधानमंत्री बनने की कोई महत्वाकांक्षा नहीं', दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बोले सीएम नीतीश कुमार

By रुस्तम राणा | Published: September 5, 2022 09:00 PM2022-09-05T21:00:03+5:302022-09-05T21:00:03+5:30

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) के नेता ने एकबार फिर से प्रधानमंत्री बनने की अपनी महत्वाकांक्षाओं को खारिज कर दिया।

No Prime Ministerial Ambition" Nitish Kumar After Meeting Rahul Gandhi | 'प्रधानमंत्री बनने की कोई महत्वाकांक्षा नहीं', दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बोले सीएम नीतीश कुमार

'प्रधानमंत्री बनने की कोई महत्वाकांक्षा नहीं', दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बोले सीएम नीतीश कुमार

Highlightsदोनों नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रणनीति पर चर्चा हुईनीतीश कुमार ने कहा- पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में खुद को खड़ा करने का कोई इरादा नहींबिहार सीएम ने फिर दोहराया- मेरा प्रयास आम चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करना है

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को नई दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। सीएम नीतीश कुमार ने बिहार सरकार को कांग्रेस के समर्थन के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया। दरअसल, बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है।

इस मुलाकात के जरिए दोनों नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद 
जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) के नेता ने एकबार फिर से प्रधानमंत्री बनने की अपनी महत्वाकांक्षाओं को खारिज कर दिया। 

कुमार ने कहा, "क्षेत्रीय दलों को कमजोर करने के लिए एक ठोस प्रयास किया जा रहा है। मेरा प्रयास आम चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करना है। मेरा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में खुद को खड़ा करने का कोई इरादा नहीं है।" 

नीतीश कुमार सोमवार को तीन दिवसीय दौरे के तहत दिल्ली पहुंचे है। वे इस दौरान कई प्रमुख विपक्षी नेताओं से मिलने की संभावना है, जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के शरद पवार, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल और जेडीएस के अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी शामिल हैं। 

बिहार सीएम का समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव और वाम दलों के नेताओं से भी मिलने का कार्यक्रम है। कुमार के साथ इस दौरे में उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लन सिंह और बिहार के मंत्री संजय झा के अलावा अशोक चौधरी भी हैं।

बता दें कि बिहार सीएम ने इससे पहले भी यह कहा था कि वे 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को एक संयुक्त मोर्चे के रूप में लड़ने के लिए सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं।

Web Title: No Prime Ministerial Ambition" Nitish Kumar After Meeting Rahul Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे