"ब्रह्मांड की कोई शक्ति अब धारा 370 को वापस नहीं ला सकती", प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 18, 2023 09:45 AM2023-12-18T09:45:31+5:302023-12-18T09:48:28+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019 में अपने शासनकाल के दौरान जम्मू-कश्मीर से खत्म किये गये विशेष संवैधानिक प्रावधान धारा 370 पर बात करते हुए कहा कि ब्रह्मांड की कोई भी शक्ति अब अनुच्छेद 370 की बहाली नहीं करा सकती है।

"No power in the universe can now bring back Article 370", said Prime Minister Narendra Modi | "ब्रह्मांड की कोई शक्ति अब धारा 370 को वापस नहीं ला सकती", प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsपीएम मोदी ने कहा कि ब्रह्मांड की कोई शक्ति अब अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं करा सकती हैकुछ परिवारवादी पार्टियां लंबे समय से जम्मू-कश्मीर को नियंत्रित कर रही थीं लेकिन अब ऐसा नहीं होगाजम्मू-कश्मीर के लोग अपने बच्चों के लिए सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करना चाहते हैं

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019 में अपने शासनकाल के दौरान जम्मू-कश्मीर से खत्म किये गये विशेष संवैधानिक प्रावधान धारा 370 पर बात करते हुए कहा कि ब्रह्मांड की कोई भी शक्ति अब अनुच्छेद 370 की बहाली नहीं करा सकती है।

हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण को दिये इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने शासन द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले को सही ठहराने के लिए सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश का हवाला देते हुए कहा कि इसके निरस्त होने से जम्मू, कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र, जो कभी आतंकवाद के कारण बड़ी समस्या झेल रहे थे। अब पर्यटन के केंद्र बन चुके हैं और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरव्यू में कहा, “अनुच्छेद 370 हटन के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख बहुत परिवर्तन आया है। अब वहां पर आतंकवादियों के बजाय पर्यटकों की भीड़ रहती है। फिल्मों की शूटिंग और स्क्रीनिंग हो रही है। रोज-रोज होने वाले पथराव बंद हो गये हैं। कश्मीरी परिवारों ने बदलाव का स्वागत किया है।"

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन दलों पर निशाना साधा, जो अनुच्छेद 370 को रद्द किये जाने का विरोध कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, "उन लोगों के लिए जो अपने राजनीतिक हितों को साधने के लिए भ्रम फैला रहे हैं, मैं उनसे यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि अब इस ब्रह्मांड में कोई भी शक्ति नहीं है, जो अनुच्छेद 370 को वापस ला सके।”

पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले को याद करते हुए कहा कि देश की सर्वोच्च अदालत ने भी इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि इस देश में दो संविधान-दो विधान नहीं हो सकते हैं।

उन्होंने कहा, “किसी भी राजनीतिक एजेंडे की तुलना में अनुच्छेद 370 को निरस्त करना जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों के लिए अधिक महत्वपूर्ण था। कुछ परिवारवादी पार्टियां लंबे समय से जम्मू-कश्मीर को नियंत्रित कर रही थीं, लेकिन वहां के लोग विकास की मुख्यधारा में शामिल होना चाहते हैं और अपने बच्चों के लिए सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करना चाहते हैं।”

जम्मू-कश्मीर के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद सूबे के दिग्गज नेताओं की अपेक्षाकृत नए नेताओं को मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने के सवाल पर कहा कि इन नेताओं के पीछे काफी अनुभव और कड़ी मेहनत है।

उन्होंने भाजपा के चुने गये मुख्यमंत्रियों पर सवाल उठाने वालों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि समाज को प्रभावित करने वाले लोगों का एक बड़ा वर्ग घिसी-पिटी और संकीर्ण मानसिकता से बंधा हुआ है।

पीएम मोदी ने कहा, “यह केवल राजनीतिक क्षेत्र तक ही सीमित नहीं है। यह स्वभाव हमें हर क्षेत्र में परेशान करता है। अगर किसी भी क्षेत्र में किसी ब्रांडिंग से कोई नाम बड़ा हो जाता है तो दूसरों को उनकी प्रतिभा और मेहनत के बावजूद तवज्जो नहीं मिलती। राजनीति में भी ऐसी ही बात होती है।''

Web Title: "No power in the universe can now bring back Article 370", said Prime Minister Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे