मध्य प्रदेश में बिजली संकट नहीं: ऊर्जा मंत्री तोमर का दावा

By भाषा | Updated: October 10, 2021 23:20 IST2021-10-10T23:20:37+5:302021-10-10T23:20:37+5:30

No power crisis in Madhya Pradesh: Energy Minister Tomar claims | मध्य प्रदेश में बिजली संकट नहीं: ऊर्जा मंत्री तोमर का दावा

मध्य प्रदेश में बिजली संकट नहीं: ऊर्जा मंत्री तोमर का दावा

भोपाल, 10 अक्टूबर कोयले की कमी से देश में कथित बिजली संकट की खबरों के बीच मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रविवार को दावा किया कि बिजली संकट नहीं है और राज्य बिजली के मामले में बेहतर स्थिति में है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपने बिजली संयंत्रों के लिए आठ मीट्रिक टन कोयला खरीदने के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है। राज्य की दैनिक बिजली की मांग को पूरा करने का दावा करते हुए तोमर ने यहां कहा, ‘‘बिजली संकट राष्ट्रीय स्तर पर है और इस मामले में मध्य प्रदेश बेहतर स्थिति में है।

मंत्री ने बताया कि शनिवार को राज्य को करीब 45,000 मीट्रिक टन कोयला मिला। तोमर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमें जल्द ही इस संकट से छुटकारा मिल जाएगा...राज्य में वर्तमान में कोई बिजली संकट नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No power crisis in Madhya Pradesh: Energy Minister Tomar claims

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे