मजीठिया के खिलाफ मामले में कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं: चन्नी
By भाषा | Updated: December 23, 2021 00:26 IST2021-12-23T00:26:54+5:302021-12-23T00:26:54+5:30

मजीठिया के खिलाफ मामले में कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं: चन्नी
डोडा (पंजाब), 22 दिसंबर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार किसी भी मादक पदार्थ तस्कर को बचकर जाने नहीं देगी और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ मामले में कानून अपना काम करेगा।
राज्य में संचालित एक मादक पदार्थ गिरोह की जांच को लेकर 2018 की स्थिति रिपोर्ट के आधार पर सोमवार को मजीठिया (46) के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
मजीठिया शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के साले और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के भाई हैं। उन्होंने पूर्व में खुद पर लगे सभी आरोपों को खारिज किया था।
चन्नी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए पंजाब को नशीले पदार्थों के चंगुल से निकालने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही कहा कि जहां तक मजीठिया के खिलाफ मामले का संबंध है तो इसमें कोई ''राजनीतिक प्रतिशोध'' नहीं है।
शिअद ने आरोप लगाया है कि ''राजनीतिक प्रतिशोध'' के कारण मजीठिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।