लाइव न्यूज़ :

प्लास्टिक थैली नहीं, अब कांच की बोतल में बिकेगा दूध

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: August 21, 2019 08:41 IST

बैठक में कंपनियों से दूध की गुणवत्ता अच्छी बनाए रखने और दूध आपूर्ति कांच की बोतल में करने के निर्देश दिए जाने की संभावना है. कई वर्ष पहले दिल्ली में दिल्ली मिल्क स्कीम (डीएमएस) कांच की बोतलों में ही दूध की आपूर्ति करती थी. फिलहाल दूध कंपनियां थैलियों में दूध की आपूर्ति करती हैं.

Open in App
ठळक मुद्देकंपनियों को कांच की बोतल से दूध आपूर्ति करने के लिए विभाग ने आकर्षक योजना भी तैयार की है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को अपने भाषण में कहा था कि दो अक्तूबर से पॉलिथीन पर बैन लगाया जाएगा.

प्लास्टिक की थैलियों पर प्रतिबंध लगाने की दिशा में पहल करते हुए केंद्र सरकार ने अब कांच की बोतल में दूध वितरित कराने की योजना तैयार की है. योजना पर अमल के लिए केंद्रीय पशुपालन, डेयरी और मत्स्यपालन विभाग ने दिल्ली में दूध आपूर्ति करनेवाली कंपनियों की बुधवार को बैठक बुलाई है.

बैठक में कंपनियों से दूध की गुणवत्ता अच्छी बनाए रखने और दूध आपूर्ति कांच की बोतल में करने के निर्देश दिए जाने की संभावना है. कई वर्ष पहले दिल्ली में दिल्ली मिल्क स्कीम (डीएमएस) कांच की बोतलों में ही दूध की आपूर्ति करती थी. फिलहाल दूध कंपनियां थैलियों में दूध की आपूर्ति करती हैं.

कंपनियों को कांच की बोतल से दूध आपूर्ति करने के लिए विभाग ने आकर्षक योजना भी तैयार की है. जिसमें कंपनी और उपभोक्ता के हितों का ध्यान रखा गया है. केंद्रीय पशुपालन, डेयरी और मत्स्यपालन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'लोकमत समाचार' को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को अपने भाषण में कहा था कि दो अक्तूबर से पॉलिथीन पर बैन लगाया जाएगा.

इस दिन महात्मा गांधी की जयंती है और इसी तिथि से स्वच्छता अभियान की शुरुआत पूरे देश में की गई थी. प्लास्टिक बैन के लिए देखा जा रहा है कि एक बार इस्तेमाल के बाद कौन से उत्पादों की पॉलिथीन फेंक दी जाती है. सर्वे से पता चला कि देशभर में भारी मात्रा में दूध की थैलियां फेंक दी जाती हैं. दिल्ली में नाली और सीवर जाम होने की सबसे बडी वजह यही थैलियां हैं.

अधिकारी ने बताया कि बैठक में सभी बड़ी दूध उत्पादक कंपनियों के अधिकारी हिस्सा लेंगे. कंपनियों की ओर से योजना पर अमल में कुछ परेशानियां भी होंगी. बुधवार को यह बैठक दूध कंपनियों की आपत्तियां जानने और उनका समाधान निकालने के लिए ही बुलाई गई है. इसके साथ ही दूध कंपनियों को योजना पर अमल के निर्देश दिए जाएंगे. 

थैलियों पर रोक के लिए विभाग की योजना

1. जब तक कंपनियां थैली पैक दूध पर रोक नहीं लगाएंगी, उन्हें उपभोक्ता को दूध की खाली थैली लौटाने पर एक रुपया वापस करना पड़ेगा. इससे उपभोक्ताओं की पर्यावरण संरक्षण में हिस्सेदार बढ़ेगी. इसके अलावा पॉलिथीन सीधे कूड़े, कचरे या नालियों में नहीं जाएंगी.

2. दूध कंपनियां कांच की बोतल में दूध बेचती हैं तो बोतल की कीमत पर आने वाले खर्च को लेकर भी योजना तैयार है. अगर एक लीटर दूध के लिए कांच की बोतल बनाने पर 4 रुपए खर्च आएगा तो सरकार कंपनी को 2 रुपए प्रति बोतल देने पर भी विचार कर रही है.

टॅग्स :मोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो