गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग का मुख्यालय बिहार से बाहर ले जाने की केंद्र की कोई योजना नहीः मंत्री

By भाषा | Updated: February 21, 2021 20:15 IST2021-02-21T20:15:06+5:302021-02-21T20:15:06+5:30

No plan of Center to take Ganga Flood Control Commission headquarters out of Bihar: Minister | गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग का मुख्यालय बिहार से बाहर ले जाने की केंद्र की कोई योजना नहीः मंत्री

गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग का मुख्यालय बिहार से बाहर ले जाने की केंद्र की कोई योजना नहीः मंत्री

पटना, 21 फरवरी बिहार सरकार ने रविवार को कहा कि गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग (जीएफसीसी) का मुख्यालय उत्तर प्रदेश ले जाने की केंद्र सरकार की कोई योजना नहीं है।

बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि उन्होंने जीएफसीसी का मुख्यालय पटना से लखनऊ स्थानांतरित करने की खबरों पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से बातचीत की है।

झा ने पीटीआई-भाषा से कहा, " शेखावत ने कहा कि मंत्रालय में ऐसी कोई योजना नहीं है। "

झा ने कहा कि उन्होंने मीडिया के एक हिस्से में आई खबरों की पृष्ठभूमि में इस विषय पर केंद्रीय मंत्री से बात की। दरअसल, खबरों में जीएफसीसी के अध्यक्ष के हवाले से कहा गया है कि आयोग का मुख्यालय दो महीने में लखनऊ स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के तहत आने वाली जीएफसीसी का 1972 से पटना में मुख्यालय है। आयोग का काम गंगा बेसिन राज्यों में बाढ़ और उसके प्रबंधन की देखरेख करना है।

गंगा बेसिन राज्यों में बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिम बंगाल आते हैं।

झा ने कहा कि शेखावत ने मुख्यालय को स्थानांतरित किये जाने संबंधी कोई प्रस्ताव होने को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया है।

उन्होंने कहा कि शेखावत ने यह भी वादा किया है कि वह मुख्यालय के स्थानंतरण के संबंध में आयोग के अध्यक्ष के बयान को देखेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No plan of Center to take Ganga Flood Control Commission headquarters out of Bihar: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे