आंध्र प्रदेश में सात महीनों बाद कोरोना वायरस से किसी मरीज की मौत नहीं हुई, संक्रमण के 326 नए मामले
By भाषा | Updated: January 1, 2021 19:12 IST2021-01-01T19:12:18+5:302021-01-01T19:12:18+5:30

आंध्र प्रदेश में सात महीनों बाद कोरोना वायरस से किसी मरीज की मौत नहीं हुई, संक्रमण के 326 नए मामले
अमरावती(आंध्र प्रदेश), एक जनवरी आंध्र प्रदेश में पिछले सात महीनों में पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। वहीं पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 326 और मरीज सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,82,612 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि शुक्रवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान 350 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए।
बुलेटिन में बताया गया है कि प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3238 हो गई है, जबकि कुल 8,72,266 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं। इसके अलावा संक्रमण के कारण 7108 लोगों की मौत भी हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।