लाइव न्यूज़ :

तेलंगाना चुनावः एग्जिट पोल के आंकड़े आने के बाद त्रिशंकु विधानसभा की बनी स्थिति, मंथन हुआ तेज 

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 10, 2018 07:30 IST

एग्जिट पोल के अनुमानों में वैसे तो राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति को बहुमत मिलता दिखाया गया है, लेकिन कुछ का अनुमान है कि वह बहुमत के आंकड़े से दूर ही रह जाएंगे.  

Open in App

तेलंगाना में एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने के बाद त्रिशंकु विधान सभा बनने की स्थिति में  पार्टी की क्या रणनीति होगी, इस पर मंथन तेज हो गया है. किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत न मिल पाने के स्थिति में भाजपा और कांग्रेस का क्या रुख रहेगा, यह  संकेत मिलने लगा है. एक तरह से देखा जाए तो  दोनों दलों ने अपने पत्ते खोल दिए हैं, जहां सियासी गहमागहमी के बीच भाजपा ने तेरास का साथ देने को तैयार है. वहीं कांग्रेस ने यह संकेत दे दिया है कि उसे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से कोई परहेज नहीं है. 

एग्जिट पोल के अनुमानों में वैसे तो राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति को बहुमत मिलता दिखाया गया है, लेकिन कुछ का अनुमान है कि वह बहुमत के आंकड़े से दूर ही रह जाएंगे.  इस पर तेलंगाना भाजपा ने केसीआर को ऑफर दिया है कि अगर वो असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के साथ जाने का फैसला छोड़ दें, तो भाजपा उनसे हाथ मिलाने को तैयार है. 

तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष के. लक्ष्मण ने दावा किया कि राज्य में मौजूदा हालात ऐसे हैं कि कोई भी दल बिना भगवा पार्टी के समर्थन के सरकार नहीं बना सकता. उन्होंने कहा कि अगर केसीआर बहुमत से दूर रहते हैं तो भाजपा उन्हें सपोर्ट करने को तैयार है, लेकिन हमारी एक शर्त है. भाजपा का साथ पाने के लिए केसीआर को ओवैसी का मोह छोड़ना होगा. एक्जिट पोल्स के अनुमानों के मुताबिक, तेलंगाना में चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस को 119 सीटों में से 67 सीटें मिल सकती है, जबकि कांग्रेस व अन्य को 39, भाजपा को 5 और अन्य को 8 सीटें मिलने का अनुमान है.

एग्जिट पोल के मुताबिक, तेलंगाना में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को इस बार 6 से 8 सीटें मिल सकती हैं. 2014 के चुनाव में उसे 7 सीटें मिली थीं. इस बार एआईएमआईएम को एक सीट का नुकसान या एक सीट का फायदा हो सकता है, जबकि भाजपा को 6 से 8 सीटें मिल सकती हैं. पिछले चुनाव में भाजपा को यहां 5 सीटें मिली थीं.

राजनीतिक जानकारों के मुताबिक भाजपा को लगता है कि 2019 में सरकार बनाने के लिए अगर उसे कुछ क्षेत्रीय दलों के सहयोग की जरूरत पड़ी, तो तेरास से समर्थन मिल सकता है. क्योंकि इस पार्टी के पास राष्ट्रीय राजनीति में तेदेपा से मुकाबला करने के लिए राजग के साथ आने के सिवाय कोई विकल्प नहीं होगा. 

कांग्रेस ने कहा है कि अगर तेरास विधानसभा चुनाव नतीजे के बाद भाजपा से हाथ मिलाती है तो उसे भी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के साथ जाने से परहेज नहीं है. कांग्रेस नेता जी.एन. रेड्डी ने कहा कि हमारे देश में कोई भी राजनीतिक पार्टी हमेशा के लिए दोस्त या दुश्मन नहीं है.  

तेरास के प्रवक्ता भानु प्रसाद ने कांग्रेस या भाजपा की गठबंधन के प्रस्तावों पर साफ किया कि उनकी पार्टी को अकेले दम पर राज्य में बहुमत आएगा और वह किसी से गठजोड़ नहीं करने वाली है.

टॅग्स :एग्जिट पोल्सतेलंगाना चुनावविधानसभा चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार चुनाव परिणामः चुनावी रेवड़ी से उड़ रहा लोकतंत्र का मजाक

भारतBihar Exit Poll Result 2025: राजग को 160 और महागठबंधन को 77 सीट?, ‘टुडेज चाणक्य’ एग्जिट पोल, 8 एजेंसियों के सर्वे में NDA सरकार?

भारतBihar Exit Poll Result 2025: बिहार में सबसे बड़ी पार्टी कौन?, ‘एक्सिस माय इंडिया’ पोल में खुलासा, देखिए भाजपा, जदयू, राजद और कांग्रेस का प्रदर्शन

भारतBihar Exit Poll Result 2025: एनडीए को 121-141 और महागठबंधन को 98-118 सीट?, एक्सिस माई इंडिया पोल

भारतBihar Exit Poll Result 2025: एनडीए के साथ एससी, ईबीसी, ओबीसी और सवर्ण मतदाता?, महागठबंधन के साथ मुस्लिम-यादव वोटर, एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत