मराठा सम्राट शिवाजी से दुनिया में किसी की भी तुलना नहीं की जा सकती, शिवसेना खुद को 'ठाकरे सेना' कहेः उदयनराजे 

By भाषा | Published: January 14, 2020 03:31 PM2020-01-14T15:31:32+5:302020-01-14T15:32:03+5:30

मराठा सम्राट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना करने वाली एक पुस्तक पर उठे विवाद के बीच भोसले ने यहां संवाददाताओं से कहा कि केवल शिवाजी महाराज को ही ‘जाणता राजा’ कहा जा सकता है। सतारा के पूर्व सासंद ने किसी का नाम लिये बगैर कहा, ‘‘ किसी को ‘जाणता राजा’ कहना शिवाजी महाराज को छोटा करके दिखाना है।’’

No one in the world can be compared to Maratha emperor Shivaji, the Shiv Sena should call itself the 'Thackeray Army': Udayanraje | मराठा सम्राट शिवाजी से दुनिया में किसी की भी तुलना नहीं की जा सकती, शिवसेना खुद को 'ठाकरे सेना' कहेः उदयनराजे 

भोसले पिछले साल राकांपा छोड़ भाजपा में शामिल हो गये थे।

Highlightsउल्लेखनीय है कि राकांपा प्रमुख शरद पवार को राजनीतिक गलियारों में ‘जाणता राजा’ बोला जाता है।भोसले ने कहा, ‘‘केवल एक ही जाणता राजा थे और वह छत्रपति शिवाजी महाराज थे।

छत्रपति शिवाजी के वंशज भाजपा नेता उदयनराजे भोसले ने मंगलवार को कहा कि 17 वीं सदी के इन मराठा सम्राट से दुनिया में किसी की भी तुलना नहीं की जा सकती है।

मराठा सम्राट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना करने वाली एक पुस्तक पर उठे विवाद के बीच भोसले ने यहां संवाददाताओं से कहा कि केवल शिवाजी महाराज को ही ‘जाणता राजा’ कहा जा सकता है। सतारा के पूर्व सासंद ने किसी का नाम लिये बगैर कहा, ‘‘ किसी को ‘जाणता राजा’ कहना शिवाजी महाराज को छोटा करके दिखाना है।’’

उल्लेखनीय है कि राकांपा प्रमुख शरद पवार को राजनीतिक गलियारों में ‘जाणता राजा’ बोला जाता है। भोसले ने कहा, ‘‘केवल एक ही जाणता राजा थे और वह छत्रपति शिवाजी महाराज थे, इसलिए किसी को ‘जाणता राजा’ बोलने से पहले एक बार सोच लें।’’

भोसले पिछले साल राकांपा छोड़ भाजपा में शामिल हो गये थे। भाजपा नेता जयभगवान गोयल ने ‘आज के शिवाजी: नरेंद्र मोदी’ नामक पुस्तक लिखी है जिससे महाराष्ट्र में राजनीतिक तूफान उठ खड़ा हो गया है। राज्य में शिवाजी महाराज को बड़े सम्मान की नजर से देखा जाता है।

शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ने शिवाजी महाराज से मोदी की तुलना किये जाने पर इस पुस्तक की आलोचना की और इसे अपमानजनक बताया। ये तीनों ही दल उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार के हिस्से हैं। 

पूर्व सांसद और छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज उदयनराजे भोसले ने कहा कि आज के शिवाजी: नरेंद्र मोदी" पुस्तक पर: मैं आपको बता रहा हूं कि आपका समय समाप्त हो गया है। खुद को शिवसेना कहना बंद करें, इसके बजाय आपको खुद को 'ठाकरे सेना' कहना चाहिए। महाराष्ट के लोग मूर्ख नहीं हैं।

Web Title: No one in the world can be compared to Maratha emperor Shivaji, the Shiv Sena should call itself the 'Thackeray Army': Udayanraje

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे