वर्तमान में कोई भी आतंकवादियों का महिमामंडन नहीं कर सकता: योगी आदित्यनाथ

By भाषा | Updated: September 24, 2021 19:05 IST2021-09-24T19:05:42+5:302021-09-24T19:05:42+5:30

No one can glorify terrorists at present: Yogi Adityanath | वर्तमान में कोई भी आतंकवादियों का महिमामंडन नहीं कर सकता: योगी आदित्यनाथ

वर्तमान में कोई भी आतंकवादियों का महिमामंडन नहीं कर सकता: योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर (उप्र), 24 सितंबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्य की पिछली सरकारों को कथित तौर पर आतंकवादियों के खिलाफ अदालती मुकदमे वापस लेने के लिए आड़े हाथों लिया और कहा कि वर्तमान में कोई भी आतंकवादियों का महिमामंडन नहीं कर सकता।

मुख्यमंत्री महंत दिग्विजयनाथ की 52वीं व महंत अवेद्यनाथ की 7वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित साप्ताहिक श्रद्धांजलि समारोह के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर उन्होंने कहा, ''राष्ट्रीय मूल्यों की पुन: स्थापना के लिए कोई भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गोरक्षपीठ पर संदेह नहीं कर सकता। लोगों ने सक्षम सरकार को चुना है और राष्ट्र की महिमा दुनिया भर में देखी जा सकती है, पिछली सरकारों के विपरीत जब आतंकवादियों के खिलाफ मामले वापस ले लिए गए थे, आज के समय में कोई भी आतंकवादियों का महिमामंडन नहीं कर सकता।''

मुख्यमंत्री ने महंत दिग्विजयनाथ व महंत अवेद्यनाथ की पुण्य स्मृति को नमन करते हुए कहा कि ब्रह्मलीन महंतद्वय ने संपूर्ण धर्म व समाज के सामने मूल्यों व आदर्शों की स्थापना की।

उन्होंने कहा कि 60 के दशक में ही गोरक्षपीठ ने आयुर्वेद को बढ़ावा देने की दिशा में कदम बढ़ा दिया था। मूलतः यह पीठ, योग पीठ है। योगी ने कहा कि वैश्विक कोविड महामारी के दौरान पूरी दुनिया ने आयुष और योग की ताकत को पहचाना है।

मुख्यमंत्री ने उनसे मिलने आए अमेरिका के एक व्यक्ति से हुई बातचीत का भी उल्लेख करते हुए कहा, ''उक्त व्यक्ति के लिए जब पानी आया तो उन्होंने उसमें दो बूंद तुलसी अर्क मिलाया। पूछने पर उन्होंने कहा कि अमेरिका भी अब तुलसी की ताकत को पहचानता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No one can glorify terrorists at present: Yogi Adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे