कोविड-19 महामारी के दौरान डॉक्टरों के त्याग को कोई भुला नहीं सकता: चौबे
By भाषा | Updated: July 2, 2021 00:56 IST2021-07-02T00:56:56+5:302021-07-02T00:56:56+5:30

कोविड-19 महामारी के दौरान डॉक्टरों के त्याग को कोई भुला नहीं सकता: चौबे
नयी दिल्ली, एक जुलाई केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के मौके पर बृहस्पतिवार को एक पौधा लगाया और कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर लड़ाई के दौरान जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उन्हें यह कहते हुए उद्धृत किया किया गया कि कोविड-19 महामारी के दौरान चिकित्सकों ने ड्यूटी के दौरान जो त्याग और समर्पण दिखाया, उसे कोई भुला नहीं सकता।
हर साल एक जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज ही के दिन देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय का जन्मदिन और पुण्यतिथि है। यह दिन उन्हीं की याद में मनाया जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।