नगालैंड में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं, संक्रमितों की संख्या 12,189

By भाषा | Updated: February 16, 2021 08:45 IST2021-02-16T08:45:36+5:302021-02-16T08:45:36+5:30

No new case of Kovid-19 in Nagaland, number of infected 12,189 | नगालैंड में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं, संक्रमितों की संख्या 12,189

नगालैंड में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं, संक्रमितों की संख्या 12,189

कोहिमा,16 फरवरी नगालैंड के स्वास्थ्य मंत्री एस. पैंगन्यू फोम ने बताया कि राज्य में सोमवार को कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया और संक्रमितों की संख्या अब भी 12,189 बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि राज्य में 15 लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 11,892 हो गई। यहां मरीजों के ठीक होने की दर 97.56 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक डॉ. डेनिस हानगसिंग ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में वर्तमान में 58 लोगों उपचाराधीन हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 से अब तक 78 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 10 लोग पहले से किसी बीमारी से ग्रसित थे। वहीं, 150 लोग अन्य राज्य चले गए।

उन्होंने बताया कि नगालैंड में अब तक कुल 1,28,241 नमूनों की जांच की गई है।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 13,384 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को कोविड-19 का टीका लग चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No new case of Kovid-19 in Nagaland, number of infected 12,189

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे