अंडमान में लगातार सातवें दिन कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं

By भाषा | Published: November 22, 2021 11:10 AM2021-11-22T11:10:41+5:302021-11-22T11:10:41+5:30

No new case of Kovid-19 in Andaman for the seventh consecutive day | अंडमान में लगातार सातवें दिन कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं

अंडमान में लगातार सातवें दिन कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं

पोर्ट ब्लेयर, 22 नवंबर अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में लगातार सातवें दिन कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल 7,676 मामले हैं। द्वीप समूह में 14 नवंबर को चार नए मामले सामने आए थे और इसके बाद से कोई नया मामला नहीं आया।

उन्होंने बताया कि अंडमान-निकोबार में कोविड-19 के अब केवल दो उपचाराधीन मामले हैं और दोनों मरीज दक्षिण अंडमान जिले में हैं, जबकि उत्तर और मध्य अंडमान-निकोबार में संक्रमण का कोई उपचाराधीन मरीज नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि चार और मरीज रविवार को ठीक हो गए, और इसी के साथ यहां संक्रमण के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 7,545 हो गई।

अंडमान-निकोबार में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। केंद्र शासित प्रदेश में अब तक 129 संक्रमितों की मौत हुई है।

प्रशासन ने 6,25,682 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच करवाई है और संचयी संक्रमण दर 1.23 फीसदी है। यहां 5,34,324 लोगों का टीकाकरण किया गया है जिनमें से 2,38,520 लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No new case of Kovid-19 in Andaman for the seventh consecutive day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे