अंडमान में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं

By भाषा | Published: October 17, 2021 09:52 AM2021-10-17T09:52:58+5:302021-10-17T09:52:58+5:30

No new case of Kovid-19 in Andaman | अंडमान में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं

अंडमान में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं

पोर्ट ब्लेयर, 17 अक्टूबर अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में रविवार को कोविड-19 का एक भी नया मरीज नहीं मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 7641 पर बना हुआ है। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

इसमें बताया गया कि केंद्र शासित क्षेत्र में फिलहाल नौ मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 7,503 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और 129 मरीजों की मौत महामारी से हुई है।

बुलेटिन के मुताबिक प्रशासन अब तक कोविड-19 के 5.76 लाख से अधिक नमूनों की जांच कर चुका है जबकि 2.91 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है जिनमें से 1.7 लाख लोगों को टीकों की दोनों खुराक लग चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No new case of Kovid-19 in Andaman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे