मसूरी में सिविल सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों में पिछले दो दिन में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं

By भाषा | Published: November 25, 2020 09:17 PM2020-11-25T21:17:22+5:302020-11-25T21:17:22+5:30

No new case of Kovid-19 among trainee officers of Civil Services in Mussoorie in last two days | मसूरी में सिविल सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों में पिछले दो दिन में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं

मसूरी में सिविल सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों में पिछले दो दिन में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं

नयी दिल्ली, 25 नवंबर मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक संस्थान के प्रमुख ने बुधवार को बताया कि पिछले 48 घंटों में किसी भी प्रशिक्षु अधिकारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है।

संस्थान के 57 प्रशिक्षु अधिकारियों के कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि के बाद यह अद्यतन जानकारी सामने आयी है।

संस्थान के निदेशक संजीव चोपड़ा ने कहा, ‘‘अकादमी औपचारिक रूप से बताना चाहती है कि 24 नवंबर (मंगलवार) से अभी तक किसी भी प्रशिक्षु अधिकारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है। संक्रमित हुए सभी अधिकारियों की हालत स्थिर बनी हुई है और उनकी निगरानी की जा रही है।’’

उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन कानून के तहत जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर प्रशिक्षु अधिकारियों को पृथक-वास में रखा गया है और सभी प्रशिक्षण कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No new case of Kovid-19 among trainee officers of Civil Services in Mussoorie in last two days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे