SBI ऑनलाइन ग्राहक ध्यान दें, आज लेनदेन से जुड़ा यह जरूरी काम नहीं कर पाएंगे आप
By दीप्ती कुमारी | Updated: May 23, 2021 13:33 IST2021-05-23T12:20:53+5:302021-05-23T13:33:18+5:30
भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहको को ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि उसकी NEFT सुविधा प्रभावित रहेगी।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि तकनीकी अपग्रेड के कारण 23 मई 2021 को बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित रहेगी । एसबीआई ने कहा कि 'आरबीआई के NEFT की तकनीकी अपग्रेड के कारण हमारे ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना ।'
एसबीआई ने कहा कि 'आरबीआई 22 मई 2021 को लेनदेन का कारोबार बंद होने के बाद अपने सिस्टम को अपग्रेड करना शुरू कर देगा । जिसके कारण इंटरनेट बैंकिंग , योनो, योनो लाइट और यूपीआई सेवाएं रविवार 22 मई 2021 को दोपहर 12:01 से लेकर 23 मई दोपहर 2:00 के बीच उपलब्ध नहीं होगी जबकि आरटीजीएस सेवाएं हमेशा की तरह उपलब्ध रहेगी ।
Important Notice for our customers w.r.t. NEFT technical upgradation by RBI#SBI#StateBankOfIndia#ImportantNotice#InternetBanking#OnlineSBIpic.twitter.com/I7esEsChVT
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) May 22, 2021
रविवार को NEFT तकनीकी के अपग्रेड के बारे में सबसे पहले भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) ने सप्ताह की शुरुआत में एक अधिसूचना के तहत जानकारी साझा की थी । केंद्रीय बैंक ने ऋणदाताओं से अपने ग्राहकों को सूचित करने का आग्रह किया था कि रविवार 23 मई 2021 को 2:00 बजे तक NEFT सेवा सिस्टम अपग्रेड के कारण अनुपलब्ध रहेगी ।
आरबीआई ने अपने एक बयान में कहा था कि '22 मई 2021 को कारोबार बंद होने के बाद अच्छे परफॉर्मेंस और लचीलापन में सुधार लाने के उद्देश्य से तकनीकी अपग्रेड की योजना है । इस दौरान आरटीजीएस प्रणाली हमेशा की तरह काम करती रहेगी । इसी प्रकार का तकनीकी अपग्रेड आरटीजीएस के लिए भी 18 अप्रैल 2021 को पूरा किया गया था ।'
एसबीआई ने अपने ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट से ट्वीट कर कही कि ऑनलाइन बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, यूपीआई अनुपलब्ध रहेगा । हम अपने मूल्यवान ग्राहकों से बेहतर बैंकिंग अनुभव प्रदान करने के हमारे प्रयासों में हमारा समर्थन करने के लिए कहते हैं ।